यदि आपका कोई अपना या परिचित पीलिया रोग से पीड़ित है तो इसे हलके से नहीं लें, क्योंकि पीलिया इतन घातक है कि रोगी की मौत भी हो सकती है! इसमें आयुर्वेद और होम्योपैथी का उपचार अधिक कारगर है! हम पीलिया की दवाई मुफ्त में देते हैं! सम्पर्क करें : 0141-2222225, 98285-02666

Friday 16 December 2011

बच्चों के यौन उत्पीड़न के 1000 मामले!

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने पिछले पांच साल के दौरान बच्चों के यौन उत्पीड़न के एक हजार से अधिक मामले दर्ज किए हैं। इनमें से लगभग 20 प्रतिशत मामलों में उत्पीड़न परिवार के किसी सदस्य ने ही किया।

महिला एवं बाल विकास मंत्री कृष्णा तीरथ ने शुक्रवार को लोकसभा को बताया कि आयोग को 1059 शिकायतें मिली हैं। ये शिकायतें एक जनवरी 2007 से दिसंबर 2011 के बीच मिली हैं।

उन्होंने एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो ने चालू वर्ष के लिए इस तरह की घटनाओं के आंकडे जारी नहीं किए हैं। जहां तक पांच साल के आंकड़ों का सवाल है, 156 मामलों में बच्चे के साथ यौन र्दुव्‍यवहार करने वाले उनके परिवार का ही कोई व्यक्ति था। (भाषा)-hindiwebduniadotcom, नई दिल्ली, शुक्रवार, 16 दिसंबर 2011( 23:55 IST )

No comments:

Post a Comment

Followers